Dil Ko Rula Dene Wali Shayari In Hindi
Sad Dil Ko Rula Dene Wali Shayari In Hindi
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आये थे
तेरी कसम तुजे अपना बनाने आये थे
किस बातकी सजा दी तूने हमको
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आये थे
वो भी क्या जिद थी जो तेरे मेरे बीच एक हद थी
मुलाक़ात मुकम्मल ना सही मोहब्बत बेहद थी
एक दिन मैंने दिल से पूछा क्यों तू किसी पे आता है
किसी दिन तेरे 2 टुकड़े हो जाएंगे तो दिल ने कहा
मुझे टूटने का गम नहीं तोड़ने वालेतो खुश हो जायेंगे
Bharosa Todne Wali Shayari In Hindi
कुछ इस अदा से तोड़े है ताल्लुक उस शख्स ने
के इक मुदत से ढूंढ रहा हूँ कसूर अपना
खुशियों की दामन में आंसू गिराकर तो देखिये
ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमाकर तो देखिये
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये
मेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिए
मैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए
Dil Tootne Ki Shayari Hindi Mai
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं
कैसे कह दू की मुझे तुमसे प्यार नहीं
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी
मैं अकेला ही तो इसका गुनेगार नहीं
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तों
जब अपने याद करना छोड़ दे मौत तो उसे कहते है
तुम्हे लगता था कि मैं जानता कुछ भी नहीं
मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम
Dil Todne Wali Shayari Image Download
जख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के चेहरे उत्तर जायेंगे
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसीसे वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे
रोज कहते हो की तुमसे कल बात करेंगे
अगर कल मेरी आँखे ही ना खुल्ली तो किस्से बात करोंगे
Dil Todne Wale Wallpaper Download
तू तब तक रुला सकती है हमें
जब तक हम दिल में बसाये हैं तुझे
खुद ही रोये और रोकर चुप हो गए
बस यही सोचकर
की आज कोई अपना होता तो रोने नहीं देता
मुदतो बाद उसे खो न पाया
तेरा ही होकर फिर तेरा न हो पाया
Dil Ko Rula Dene Wali Shayari In Hindi
ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर
दूर रहने वालों ने ऐसा सिला दिया
अपनी यादों से हमको रुला दिया
इतना मतलबी ना हो यार किसीका
जब चाहा प्यार किया जब चाहा भुला दिया
जाने क्यूँ लोग हमें आजमाते है
कुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते है
सच्च ही कहा है कहने वाले ने
सागर के मिलने के बाद
लोग बारिश को भूल जाते है
Dil Ko Rula Dene Wali Shayari In Hindi
कितना भी खुश रहने की कोशिश करलो
जब कोई बेहद याद आता है
तो सच में बहुत रुलाता है
सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी
आशुओं की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे
जब आपके पास वक्त
और हमारे पास साँसोंकी कमी होगी
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे
categories
The post Dil Ko Rula Dene Wali Shayari In Hindi | Dil Todne Wali Shayari appeared first on Best Shayari,Status, Photos,Quotes,Story, Message,Thought.