Breakup Shayari Photo
Sad Breakup Shayari Photos In Hindi

तबाह हूँ तेरे प्यार में
तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर
मेरी जिंदगी का सवाल है

घुटन सी होने लगी है
इश्क़ जताते हुए
मैं खुद से रूठ गया हूँ
तुम्हे मनाते हुए

बस यूँ ही थम के रह गया कारवाँ दिल का
हम कह नहीं पाए उसने सुनना नहीं चाहा
Bewafa Shayari Hindi Image

इश्क की बहुत सारी उधारियां है तुमपर
चुकाने की बात करो तो कुछ किश्ते तय करले

एहसास हूँ एहसास से ही कर मुझे हासिल
छूकर मुझे देखोगे तो कुछ भी ना मिलेगा

एक नजर देख के
सौ नुक्स निकाले मुझमें
फिर भी मैं खुश हूँ
मुझे गौर से देखा तूने
Breakup Shayari Image Download

मैं रोज निकलता हूँ
तलाशने मौत को
और मेरी नाकाम कोशिश पर
जिंदगी रोज हँसती है

पता नहीं तुझे यकीन क्यों नहीं आता
मेरा दिल तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहता

नैन सिर्फ प्रेम की भाषा समझते है
मिले तो भी छलकते है
ना मिले तो भी छलकते है
Breakup Shayari Bewafa

मैं मर जाऊ तो उसे खबर भी ना होने देना
बहुत मशरूफ सा शख्स है वह
कहीं उसका वक्त बर्बाद न हो जाये

पत्थर समझकर
पाँव से ठोकर लगादी
अफ़सोस तेरी आँख ने
परखा नहीं मुझे
क्या उमीदे बांध कर आया था सामने
उसने तो आँख भर के देखा भी नहीं मुझे

तड़प रही है सांसे
तुझे महसूस करने को
फिजा में खुशबु बनकर बिखर जाओ
तो कुछ बात बने
Hindi Sad Shayari Photo

फ़क़त रेशम सी गांठ थी
जरा सा खोल लेते तुम
अगर दिल में शिकायत थी
जुबान से बोल देते तुम

अच्छा हुआ
जो तूने हमें तोड़कर रख दिया
घमंड भी तो बहोत था
तेरे होने का हमें

मोहब्बत की
एक मिसाल ये भी बनी
अजनबी अजनबी ही रहे
यादें जिंदगी बनी
Shayari Sad In Hindi Image Hd

अबकी बार सुलह करले मुझसे ऐ दिल
वादा करता हूँ
की फिर नहीं दूंगा तुझे किसी जालिम के हाथों में

जो ढल जाए वो शाम होती है जो खत्म हो जाए वो जिंदगी होती है
जो मिल जाए वो मौत होती है
और जो ना मिले वो मोहब्बत होती है

बेबस बना रखा है
किसी की याद ने इस कदर
नींद तो आ रही है
मगर दिल सोने नहीं देता
Heart Touching Breakup Shayari

पुरानी चैट्स पढ़ते वक़्त
ख़ुशी तो बहुत होती है
पर जब एहसास होता है
की सब ख़त्म हो गया
तो दुःख भी बहुत होता है

तेरी जिद से तंग होकर
इस्तीफा देने चला है ये दिल
कोई इसे समजाओ
की इश्क में फिरसे चुनाव नहीं होते
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे
categories
The post Breakup Shayari Photo In Hindi | Bewafa Shayari Hindi Image appeared first on Best Shayari,Status, Photos,Quotes,Story, Message,Thought.